Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट मैरिज टाइनी टोट्स स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया

सेंट मैरिज टाइनी टोट्स स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सेंट मैरिज टाइनी टोट्स स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आज धूमधाम से मनाया गया समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके  देशभक्ति का बड़े ही सुंदर ढंग से संदेश दिया । चिलकाना रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल में आयोजित समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी,  नगर विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार राजू, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना,  प्रिंसिपल सुषमा बजाज , डायरेक्टर सौरभ बजाज अनु बजाज द्वारा सरस्वती माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । 

समारोह में सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।  समारोह में जहां देश भक्ति व भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां थी, वही ताइक़वांडो की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर परिचय दिया।  मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सेंट मैरीज स्कूल द्वारा बच्चों को  स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है । स्कूल के बच्चों ने खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का नेशनल स्तर पर परचम लहराया है।  नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा की बजाज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और आज का कार्यक्रम देखकर ही यह आभाष होता है कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को बहुआयामी प्रतिभा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।  प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज सभी अतिथि हमारे बीच में है इसलिए यह हमारे लिए गौरव का पल है और हमारे द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के बारे में भी ज्ञान दिया जा सके , ताकि वह शिक्षित होकर देश की सेवा कर सके। समारोह में उत्तर प्रदेश के मंत्री जसवंत सैनी,  नगर विधायक राजीव गुम्बर,  भाजपा नेता राजकुमार राजू , मनीष अरोड़ा, अजय त्यागी स्टेशन अधीक्षक,  शरद भार्गव,  दलजीत कोचर, बीडी शर्मा,  अनिमेष सक्सेना , काशी नरेश यादव,  अनिल अग्रवाल,  अर्चित अग्रवाल, अश्वनी सुखीजा, कॉर्डिनेटर, रहमान सीमा गुम्बर , दीपा शर्मा, मेघा शर्मा  के अलावा भी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अन्नू बजाज ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने  सील्ड गोदाम का किया निरीक्षण