निगम ने चलाया पॉलीथिन, होर्डिंग व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
अतिक्रमणकारी दुकानदारों व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों से जुर्माना वसूला
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज निगम अधिकारियों ने अम्बाला रोड व मण्डी समिति रोड पर पॉलीथिन व अतिक्रमण तथा सरकारी खम्भों पर लगे बोर्ड और होर्डिंग हटाने का अभियान चलाया। घंटाघर से कुतुबशेर के बीच 56 स्थानों से अवैध रुप से लगाए गए बोर्ड और होर्डिंग हटाए गए। जन सुनवाई मंे आयी शिकायत की जांच के बाद अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदार से 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा दस अन्य दुकानों से भी अतिक्रमण हटाते हुए जुर्माना वसूला गया। कुल एक दर्जन दुकानों से 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा मंडी समिति रोड और अम्बाला रोड पर दो दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व साहब सिंह तथा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, हेमराज, रणदीप, नवाबुद्दीन व पवन आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ