Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने किया नवनिर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने किया नवनिर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने नवनिर्माणाधीन तहसील भवन का  निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे के नजदीक बन रही नवनिर्माणाधीन रामपुर मनिहारान तहसील के निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने शेष बचे कार्य का भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी श्वेता पांडे को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन कार्य स्थल का निरीक्षण कर बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि जनसुविधा के मद्देनजर शीघ्र ही तहसील भवन का संचालन प्रारंभ कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। इस दौरान तहसीलदार जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत