जनसेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं-प्रतिनिधि कुलदीप बालियान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेतृत्व में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट एवं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ो लोगों की आंखों की जांच के साथ साथ नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।शिविर का उद्घाटन चेयरपर्सन कुलदीप बालियान व सीएचसी प्रभारी डॉ अजित राठी ने संयुक्त रूप से किया।कुलदीप बालियान ने कहा जनसेवा एक पवित्र कार्य है।सभी सक्षम समर्थ लोगों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर लोगों को स्वस्थ रखने माध्यम है।डॉ अजीत राठी ने कहा कि आंखे हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है।समय-समय पर आँखों का चेकअप कराएं।कोई समस्या होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक के पास जाना चाहिए।शिविर में देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से आए चिकित्सकों डॉ सुमित प्रजापति, डॉ अमनजोत सिंह,लवली बिरला, अनुज कश्यप,नोशाद इदरीसी, रानी नोटियाल,दीपा रानी की टीम नेने 372 लोगों की आंखों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जांच के दौरान 46 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका देहरादून में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर के संयोजक भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी ने कहा कि संगठन समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।इस दौरान बसपा नेता रविंद्र चौधरी, विरेश जैन,सभासद सचिन रोहिला,अब्दुर्रहमान,नदीम अहमद, अमन वाल्मीकि,संदीप सैनी,तारिक हसन,शहवार रजा,नसीम आजाद,राशिद खान,शमशीर अहमद आदि का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ