Ticker

6/recent/ticker-posts

फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए-चित्रांशु गौतम

फरियादियों की समस्याओं का  तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए-चित्रांशु गौतम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस क्षेत्राधिकारी चित्रांशु गौतम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए।

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ चित्रांशु गौतम ने लोगों की समस्याओं को सुना और कई लोगों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी कराया।उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित पुलिस के पास बड़ी उम्मीदें लेकर आता है क्योंकि उसे विश्वास होता है कि पुलिस उसका उत्पीड़न नहीं होने देगी और उसकी पूरी मदद की जाएगी।उन्होंने कहा कि जनता का पुलिस पर यह विश्वास ही पुलिस की शक्ति बनता है और ज़िम्मेदारी भी बढ़ाता है।उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाले पीड़ितों से न केवल अच्छा व्यवहार किया जाए बल्कि यथासंभव तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण भी कराया जाए।इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, एसआई जसबीर सिंह, रविंद्र कुमार सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग