Ticker

6/recent/ticker-posts

नम आंखों से दी गई बाबू नकली सिंह को श्रद्धांजलि

नम आंखों से दी गई बाबू नकली सिंह को श्रद्धांजलि

रिपोर्ट -एसडी गौतम

सहारनपुर- जनपद के गांव उमरी खुर्द निवासी बाबू नकली सिंह को  नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के सानिध्य में आजीवन सेवारत रहे बाबू नकली सिंह गोंदवाल (86 वर्ष) का बीती 28 नवम्बर को बीमारी के चलते निधन हो गया था जिनकी याद में रविवार को गांव उमरी खुर्द स्थित गुरू रविदास मंदिर परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। 

शोकसभा में गुरु गद्दी उन से पहुंचे आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज, खुरालगढ़ साहिब से पहुंचे महात्मा श्री सतपाल दास जी महाराज, पेपर मिल आश्रम से महात्मा श्री नत्था दास जी महाराज, गुरु रविदास आश्रम चमारीखेडा महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज, सुआखेड़ी आश्रम से महात्मा श्री अजब दास जी महाराज, आश्रम हरडेकी से महात्मा श्री गुरुमुख दास ब्रह्मचारी महाराज आदि संतो ने श्री नक़ली सिंह की अंतिम अरदास कराते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु जीवन का अटल सत्य है क्योंकि यह शरीर नश्वर है इसलिए अच्छे कर्मों से ही व्यक्ति की पहचान होती है। समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आना जाना जीवन का चक्र है लेकिन अपनी सादगी व शालीनता से सभ्य समाज बनाने वाले श्री बाबूजी का यूं छोड़कर जाना कष्टदाई है। श्री बाबूजी अपने पीछे परमाल सिंह गोंदवाल (परिवहन निगम), ज्ञानसिंह गोंदवाल (गृह मंत्रालय) व उदयभान सिंह (उर्वरक विभाग) समेत हरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। बड़े पुत्र परमाल सिंह गोंदवाल ने बताया कि श्री बाबूजी प्रदूषण व नशे के घोर विरोधी रहे है। पत्रकार एसडी गौतम ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान सहायक निरीक्षक परिवहन निगम राजकुमार, तेजपाल सिंह, स्वराज सिंह,  सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, गुरू रविदास महाविधालय से नफे सिंह, सिद्धार्थ गोंदवाल, डॉ० विश्वास कुमार, अभय सिंह, मेहर सिंह, ओमबीर प्रधान, धर्मपाल सिंह, सागर समनदासिया, श्यामलाल, सुरेश भारतीय, मा. विपिन कुमार, भारत भूषण, दीनदयाल, रामकरण देब्बड, परविंदर उनाली, प्रो० योगेंद्र सैन, डॉ० रविंद्र, आकाश कुमार, ऋषिपाल व महिपाल समेत विभागीय कर्मचारी व हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल