वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंकिंग सुविधाएं" विषय पर संस्था कार्यालय पर विचार संगोष्ठी आयोजित
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार सेठी ने कहा कि पेंशनर्स को अपना खाता, यदि उनका जीवन साथी जीवित है तो, संयुक्त नाम से रखना चाहिए, जिससे पेंशनर् की मृत्यु होने पर उसके जीवन साथी को सुविधापूर्वक पारिवारिक पेंशन प्राप्त हो सके तथा अपने खाते में नामित का नाम अवश्य लिखवाना चाहिए, जिससे उनकी मृत्यु के उपरांत खाते में जमा धन नामित को आसानी से मिल सके। पेंशनर को प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित शाखा में अवश्य जमा करा देना चाहिए जिससे उनको पेंशन प्राप्त करने में कोई रुकावट ना आए। पेंशनर्स अप्रैल माह में फॉर्म 15 एच भी भरकर दे दे जिससे अनावश्यक टी डी एस ना कटे। खाता धारक को अपने चेक पहले से हस्ताक्षर कर के कभी नहीं रखना चाहिए तथा जब चेक दें तो हस्ताक्षर करने से पहले उसमें धनराशि अवश्य लिख देनी चाहिए। इसी प्रकार अपने एटीएम का पिन नंबर किसी को भी नहीं देना चाहिए। पेंशनर की मृत्यु के उपरांत उसके परिवारीजनों को पेंशनर की मृत्यु की सूचना तुरंत संबंधित बैंक को दे देनी चाहिए तथा पेंशनर की मृत्यु के उपरांत का पेंशन भुगतान धन उसके खाते से नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने बैंक साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी तथा उस से सावधान एवं सुरक्षित रहने के उपाय बताएं तथा बैंक ऋण संबंधी जानकारी दी, विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए। प्रबंधक गिन्नी धीमान ने सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम, सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट एवं अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की जानकारी दी।संस्थापक आर सी शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा सेवारत एवं सेवा निवृत कर्मचारियों के उपचार के लिए पहले से नामित "हॉस्पिटल सक्षम"के अलावा एक और "हॉस्पिटल मेडीग्राम" स्वीकृत कर दिया है तथा यह भी बताया कि"पेंशन अदालत अंबाला 15 12 23" में संस्था द्वारा भेजे गए सभी 0 9 मामलों का निस्तारण कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर रेलवे पेंशनर्स के पेंशन खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। बैंक पेंशनर की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखता है तथा समस्या आने पर शीघ्र निस्तारण का प्रयास करता है। बैंक संस्था की गतिविधियों में भी हमेशा सहयोग करता रहा है। महामंत्री एन एस चौहान द्वारा संस्था की गतिविधियों एवं कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी।अध्यक्षता आर के धींगडा तथा संचालन जे एन शर्मा ने किया।अन्य विशिष्ट उपस्थिति एवं वक्ता --हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार, मूलचंद,अमरनाथ त्यागी, विजय तलवार, स्वतंत्र भारद्वाज, अरविंद शर्मा, वी के शर्मा, वी के त्यागी, एच सी राम,वेद प्रकाश,प्रेम चंद,नरेंद्र कुमार, आर सी अरोड़ा आदि।
0 टिप्पणियाँ