कैंसर जांच शिविर का आयोजन कर परामर्श दिया
रिपोर्ट -एसडी गौतम
नागल-कस्बे के रेलवे रोड़ स्थित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून से पहुंचे कैंसर सर्जन डॉ० अजीत तिवारी ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया तत्पश्चात शिविर में पहुंचे कैंसर पीड़ितों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
शिविर में पित्त की थैली का कैंसर, मुंह का कैंसर व स्तन कैंसर से ग्रस्त मरीजों की मेमोग्राफी मशीन के माध्यम से जा जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर का संचालन करते हुए नागल शाखा अध्यक्ष लवली कुमार बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की ओर से अनेकों स्थानों पर समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाता है जिससे समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर गणमान्य लोगों को जीवन रक्षक अवार्ड भी प्रदान किया गया। शिविर में डॉ० अजीत तिवारी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विश्वदीप सिंह गुड्डू, डॉ० सुमित प्रजापति, डॉ० अमित सैनी, आदिल फरीदी, कासिम, ओम कुमार, मुजीबुर्रहमान, अनुज कश्यप, हरिओम प्रजापति, नौशाद व राजीव वालिया समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ