राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने किया गुरप्रीत सिंह बग्गा के कार्यालय का उद्घाटन
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कार्यालय उद्घाटन के बाद बीजेपी नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा को शुभकामना दी। इसके बाद सिख समाज का भी शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर शहर विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र नीम विधायक (रामपुर मनिहारान), नगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, राकेश जैन (पूर्व नगर अध्यक्ष), महपौर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व महपौर संजीव वालिया कैराना सांसद प्रतिनिधि अंशुमन चौधरी, मुस्लिम समाज से शहर काजी नदीम अख़्तर,पाली कालरा, विवेक मनोचा सहित भारी संख्या में सिख समाज के सरदार बलबीर सिंह धीर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष और सरदार दलजीत सिंह कोचर ,सरदार आई पी सिंह ,सरदार हरिंदर सिंह चड्डा, सरदार सतविंदर सिंह माकन बाला जी धाम के मुखी अतुल जोशी जी और पंडित रजनीश जी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ