जहाँ भी कोई कमी या समस्या दिखाई देगी उसका तत्काल समाधान कराया जाएगा-कुलदीप
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
शुक्रवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान हाइवे से गुज़र रहे थे तो उनकी नज़र हाइवे पर कई स्थानों पर मिट्टी के ढेर व गंदगी दिखाई दी जिसे देखकर वह तत्काल अपनी कार से उतरे और नगर पंचायत कार्यालय को सूचित कर वहाँ सफाई कराने को कहा।कुलदीप बालियान ने सफाई कर्मचारियों के साथ स्वयं मौक़े पर रहकर सफाई कर्मचारियों कराई।वहाँ मौजूद कई लोगों ने बताया कि बड़ा वाहन आने पर बाइक चालक साइड में हो जाते थे तो कई बार मिट्टी में धँसे ईंट आदि के टुकड़े उछल जाते थे जो किसी को घायल भी कर सकते थे।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने यहाँ सफाई कराकर सराहनीय कार्य किया है कुलदीप बालियान ने कहा कि जहाँ भी कोई कमी या समस्या दिखाई देगी उसका तत्काल समाधान कराया जाएगा। इस दौरान दिगम्बर सिंह,रोहित,सन्नी आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ