देश की रक्षा करने वाले वीरों एवं उनके परिजनों का सम्मान कर पाना मेरा सौभाग्य-डॉ0 दिनेश चंद्र
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी ने सम्मान के लिए कमांडिंग अफसर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले वीरों एवं उनके परिजनों का सम्मान कर पाना मेरा सौभाग्य है। आपके द्वारा किए गए उत्साहवर्धन से प्रशासन को आगे भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कमांडिंग अफसर ने पत्र में धन्यवाद देते हुए आगे कहा कि सावधानीपूर्वक व्यवस्थाओं ने आयोजन की बड़ी सफलता में योगदान दिया है। इस अवसर पर सभी ने इसका भरपूर स्वागत किया। पूरे आयोजन में सभी उपस्थित लोगों के साथ आपकी सक्रिय भागीदारी और व्यक्तिगत जुड़ाव वास्तव में सराहनीय है और निश्चित रूप से अनुकरण के लायक है। आपको और आपकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए बधाई देता हूं। यह न केवल वेटरन्स और वीर नारियों को प्रेरित करेगा बल्कि मुझे विश्वास है कि इसका सभी सशस्त्र बल कर्मियों पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा। जिलाधिकारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, शहीदों की माताओं एवं वीरता पदक विजेताओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र, नारियल, मिठाई, शहद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया था।
0 टिप्पणियाँ