आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनमंच में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि जिला प्रशासन निर्भीक और स्वच्छ मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों, कार्य क्षेत्र और कार्यप्रणाली से विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव के कार्यों का उचित रूप से निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान वल्नरेबिलिटी मैपिंग से संबंधित सभी प्रपत्रों को सही तरीके भरने की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी, शौचालय, रैंप सुविधाएं, दूरसंचार आदि की संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों के सफल निष्पादन सुनिश्चित करें।इससे पहले आयोजित स्वीप कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश चंद्र ने समस्त स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाचार्यों से कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत छात्रों द्वारा बनाई जा पेंटिंग को 20 जनवरी से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराना शुरू कर दें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा द्वारा भी निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में तैनात 216 सेक्टर ऑफिसर एवं 216 पुलिस सेक्टर ऑफिसर को वलनरेबिलिटी एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों के सबंध में प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर एडीएमई डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री मानवेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ