संस्कृति उत्सव-2023” को मनाये जाने हेतु जनपद में आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले संस्कृति उत्सव-2023 के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु तहसील एवं जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समितियां जनपद, तहसील व ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता में अधिकतम सहभागिता हेतु विभिन्न स्तरों पर शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वशासी निकायों, स्वैच्छिक संस्थाओं, नेहरू युवा केन्द्र, नेशनल कैडेट कोर, सांस्कृतिक क्षेत्र, सक्रिय व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनपद के प्रतिष्ठित कलाकारों, औद्योगिक क्षेत्र के संगठनों आदि का सहयोग प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। प्रतियोगी कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्थल निर्धारण व स्थल व्यवस्था के संबंध में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए जनपद व तहसील व ग्रामीण स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में नोडल अधिकारी व सहनोडल अधिकारी को अवगत करायेंगे एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन को नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को सहनोडल अधिकारी नामित किया गया है जो जनपद स्तर पर समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए शासन के संस्कृति विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी समितियों के कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए उससे संबंधित सूचनाएं संकलित कर संबंधित वेबसाईट पर अपलोड कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों की 05 जनवरी तक जनपद मुख्यालय पर प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की 10-15 जनवरी तक मण्डलीय मुख्यालय पर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। मण्डल स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता लखनऊ में 20-21 जनवरी 2024 को आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का उत्तर प्रदेश पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास 23 जनवरी को लखनऊ में कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतिया, सम्मान एवं पुरस्कार कार्यक्रम 24-26 जनवरी तक लखनऊ में आयोजित कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ