Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में हुआ ई -खसरा पड़ताल का शुभारंभ

जनपद में हुआ  ई -खसरा पड़ताल का शुभारंभ 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा ई-खसरा पड़ताल का 75 जनपदों में शुभारंभ एवं आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवीन सभागार मे कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इससे पूर्व जनपद में खरीफ सीज़न में ई-खसरा पड़ताल का कार्य 10 ग्रामों में संपन्न किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा विकास खण्ड नागल ग्राम चन्देना कोली में आर.आई. नीरज तायल, लेखपाल श्री अब्दुल कादीर एवं विकास खण्ड खण्ड रामपुर मनिहारान के ग्राम अम्बेहटा चांद में आर.आई. प्रदीप रोहिला व लेखपाल योगेश को सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा सभी अधिकारियेां एवं कर्मचारियो को निर्देश दिये गये कि ई-खसरा पडताल का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाये इस कार्य को सबसे पहले पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को 26 जनवरी, 2024 को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा॰ अर्चना द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डा॰ राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह, सहित राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित