Ticker

6/recent/ticker-posts

500 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

 500 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -नदीम निज़ामी/शारिक निज़ामी

नकुड- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशानुसार  नशे के खिलाफ चलाए गए अभितान के तहत अबेहटा पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 500 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई 

अबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि आज सुबह गांव चढ़ाव के रास्ते में जिंदा हसन के बाग के पास से दो लोग को चरस के साथ पकड़े गए। आरोपियों की पहचान वासिद उर्फ वासिब उर्फ वसीम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम घाटमपुर ,अमजद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए 500 ग्राम चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह भड़ाना ने  कहा कि नशा  माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा