Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्टफोन पाकर खिल उठे इंद्रप्रस्थ कॉलेज के छात्रों के चेहरे

 स्मार्टफोन पाकर खिल उठे इंद्रप्रस्थ कॉलेज के छात्रों के चेहरे

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, निदेशक डॉ० अंजु वालिया व उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विचार रखते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग व दुरुपयोग दोनों किया जा सकता है परंतु हमें सिर्फ स्मार्टफोन का सदुपयोग ही करना चाहिए। संस्था की निदेशक डॉ० अंजु वालिया ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई एवं रोजगार ढूंढने में काफी मदद मिलेगी। उन्होने छात्रों को एप के फायदे छात्रों को बताते हुए उनसे जुड़ने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी व बीपीईएस के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के  चेहरे खिल उठे। मंच संचालन उदित चौहान व असद ने किया। इस दौरान सचिन गुर्जर, प्रमोद कौशिक, डॉ० कमल कृष्ण, सचिन कुमार, राहुल राजपूत, छवि त्यागी, कल्पना शर्मा, अरविंद राठी, विकास शर्मा व प्रशांत शर्मा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा