साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष में कीरतन दरबार का किया आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
दरबार की समाप्ती पर प्रधान स० बलबीर सिंह धीर ने आई सभी संगत को प्रकाश दिवस की बधाई दी एवं सभी का धन्यवाद किया । प्रातः 12.30 बजे से गुरू का लंगर अटूट चल रहा था जिसमे सभी संगत ने श्रद्वा से लंगर छक कर वाहिगुरू का धन्यवाद किया।कीरतन दरबार में श्री गुरू सिंघ सभा के निम्न पदाधिकारी एवं अन्य सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम मे मंत्री जसवंत सैनी, विधायक राजीव गुम्बर, मेयर डा अजय कुमार सिंह,DM, SSP, CDO, ADME, सिटी मजिस्ट्रेट, राहुल लख़न पाल, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राकेश जैन, नागरिक सुरक्षा डिप्टी चीफ वार्डन मोहमद आलम ने भी शिरकत की प्रधान, स, बलबीर सिंह धीर जी महासचिव गुरविन्द्र सिंह कालडा कोषाध्यक्ष सुजसबीर सिंह (गुरपुरब कनवीनर - सीनीयर मीत प्रधान दलजीत सिंह कोचर, बलबीर सिंह चावला, रमनदीप सिंह सेठी) के साथ, प्रभजोत सिंह, डा०स्वर्णजीत सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह, तरनजीत सिंह बग्गा, छवप्रीत सिंह, प्रीतम सिंघ, रनदीप सिंघ बतरा,रनजीव सिंघ हरजी, इन्द्रपाल सिंघ, जसविन्द्र सिंह बग्गा प्रीतपाल जुनेजा, रूपिन्द्रपाल सिघ रनजीव सिंघ प्रेमी, जसवंत सिंह बतरा, कंवरजीत सिंह चावला, डा०चरनजीत सिंह आन्नद, परमवीर सिंघ, आशूदीप सिंह, हरप्रीत सिह, ईन्द्रजीत सिंह खालसा गुरप्रीत सिंह बग्गा,अरविन्द्रपाल सिंह चावला अमरजीत सिंह टीटा, पुनीत सिंह धीर, रमनजोत सिंह कालरा, एम०पी० सिंघ चावला, परमिन्दर सिंह कोहली, पुरषोतम सिंह दुआ,गुरमीत सिंह खरबंदा, गुरमीत सिंह शंटी, दीदार सिंह सेठी, आदि मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ