महापौर ने मंदिर में पौछा लगाया और महानगर की खुशहाली के लिए की पूजा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में आज सुबह श्री रामेश्वर मंदिर पुल खुमरान से श्री भूतेश्वर मंदिर तक एक स्वच्छता जन जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान सड़क की विशेष सफाई की गयी तथा मार्ग में पड़ी पॉलीथिन को चुगकर निगम की गाड़ी में एकत्रित किया। इससे पूर्व श्री रामेश्वर मंदिर और उसके आस पास के क्षेत्र की भी विशेष रुप से साफ सफाई की गयी। श्री भूतेश्वर मंदिर परिसर में निगम अधिकारियों के साथ पूर्व पार्षद नंद किशोर और भूरा सिह प्रजापति ने भी झाडू लगाकर सफाई की। महापौर डॉ.अजय कुमार ने महानगर की खुशहाली के लिए विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ जवाहर पार्क में घूम-घूूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस दौरान पार्षद मयंक गर्ग, ज्योति अग्रवाल, सुखबीर वर्मा व मनोज प्रजापति के अलावा मंदिर समिति के मंत्री आशु अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तायल आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात बेहट रोड़ स्थित श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचकर भी विशेष साफ सफाई के साथ ही महापौर डॉ. अजय कुमार ने पौछा लगाकर मंदिर की सफाई की। उन्होंने यहां भी महानगर की खुशहाली और विकास के लिए पूजा अर्चना की। श्रीबागेश्वर मंदिर समिति के मंत्री राजीव अग्रवाल व कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी व मंदि समिति के अन्य सदस्यों ने महापौर व निगम अधिकारियों का स्वागत किया। स्वच्छता अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स व निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही।


0 टिप्पणियाँ