Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु पूजा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया

 गुरु पूजा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया

रिपोर्ट-एसडी गौतम

मोरना-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संस्थापक व संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के स्वरूप सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की गद्दी शुक्रताल में सहारनपुर से पहुंची संगत ने गुरु चरणों में पूजा अर्पित कर आशिर्वाद प्राप्त किया। 

संगत को निहाल करते हुए गुरू गद्दी प्रबंधक महात्मा श्री गोरधन दास जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संसार सतगुरु रविदास जी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने सभी से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान कर सभी को सुखद जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। जनपद सहारनपुर के कस्बा नागल क्षेत्र के गांव पांडोली से गुरु पूजा अर्पित करने पहुंचे सूरजभान भगत, विपिन कुमार व रोहित नौटियाल ने बताया कि उनके गांव पांडोली में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर विशाल सत्संग का आयोजन किया गया था जिसकी गुरु पूजा अर्पित करने के लिए वह सैकड़ो की संख्या में गुरु गद्दी शुक्रताल पर पहुंचे है जहांपर नमन करने से उनके मन को शांति मिलती है। पत्रकार एसडी गौतम भाटखेड़ी ने कहा कि गुरु चरणों में आकर मन को जो शांति का अनुभव होता है वह शांति दुनियां में कही नही मिलती। उन्होने सभी से संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर सती अनुसुइया धाम, बडा संत रविदास मंदिर व संत हरिदास समाधि समेत आदि तीर्थ स्थलो के भी दर्शन किए गए। इस दौरान महात्मा मोनू दास, गुरुवचन सिंह, मोहनलाल, मैनपाल, अनिल कुमार, इंद्रसिंह, रामकुमार, मामचंद, राजसिंह, विनय मास्टर, मनीष कुमार, राकेश, बाबूराम, सोनू पटवारी, अंकुर मास्टर, अभिषेक नौटियाल, कमेंद्र सिंह, बिजेंद्र, भोपाल पालीवाल, विकास, आकाशदीप, मोहित, क्रिश, मैना व कुसुम समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना