Ticker

6/recent/ticker-posts

शास्त्री जी ईमानदारी एवं सादगी के ज़िंदा मिसाल थे-राव कैसर/चौ०धीर सिंह

शास्त्री जी ईमानदारी एवं सादगी के ज़िंदा मिसाल थे-राव कैसर/चौ०धीर सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री  जी के  चित्र पर  माल्यार्पण कर 58 वी पुण्यतिथि मनाई गई 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर एवं परदेश महासचिव चौ०धीरसिंह ने  कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी एवं सादगी के ज़िंदा मिसाल थे लाल बहादुर शास्त्री द्वारा जय जवान जय किसान  का नारा  सदियों सदियों तक भारत वर्ष के लिए सार्थक रहेगा लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन उच्च विचार की साक्षार्थ मूर्तिi थे।जिस समय देश अन्न के संकट से गुज़र रहा था उस समय शास्त्री जी ने एक दिन का व्रत रख कर संकट से उभरने की प्रेरणा दी।65 में पाकिस्तानसे हुए युद्ध शास्त्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने विजय श्री हासिल की। इस अवसर परमहानगर अध्यक्ष भूषण चौहान, पंकज चौधरी,अतुल फ़ंदपुरी,मंजुल चावला,फ़रमान राव,जस्मेर प्रधान,हरेंद्र चौधरी,फ़ख़रूल इस्लाम, अशोक चौधरी,राव मोहसीन,रावइकराम,राव नौशाद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत