गरीबों असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य-श्वेता पाण्डे
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
देवबंद रोड स्थित दिव्यांगवाणी श्रवण बाधितार्थ विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग, गरीब, वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड के चलते कंबल और सर्दी के कैप वितरित किए गए।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा बुलबुल ने मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर किया।संस्था के संस्थापक अरूण कुमार सैनी ने विद्यालय उपलब्धि के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह संस्था लगभग पाँच वर्ष से मूकबधिर व श्रवण बाधितार्थ बच्चो को शिक्षित करने में प्रयासरत है। जिसमे इन बच्चो को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा व सांकेतिक भाषा में शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बच्चो को विद्यालय आने जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह बच्चे सुन नहीं सकते हैं और बोल नहीं पाते। इसलिए संस्था को एक आवासीय परिसर की जरूरत है।उन्होंने सरकार व समाज से सहयोग की अपील की।
एसडीएम श्वेता पांडे ने कहा कि गरीब, असहाय लोगो की सेवा करना पुण्य कार्य है।इसमें सभी सक्षम लोगों को आगे बढ कर भाग लेना चाहिए।उन्होंने संस्था द्वारा किए गए प्रयासों की सरहाना की है और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में संस्था के सचिव सीताराम सैनी सहित अध्यापिका सुलेखा सैनी, अंशु,डिंपल, सतीश सिंघल,डॉ शाहनवाज खान,सुशील कुमार,धर्मेन्द्र,राजू प्रधान,नसीम आज़ाद,जसवंत सिंह,मोहन, राजेश सैनी,सत्यपाल सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ