Ticker

6/recent/ticker-posts

ममता की देवी माँ को भूल पाना संभव नहीं-रविंद्र कुमार मोल्हू

ममता की देवी माँ को भूल पाना संभव नहीं-रविंद्र कुमार मोल्हू

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू ने कहा कि जीवन मरण मनुष्य जीवन का चक्र है लेकिन ममता की देवी माँ को भुलाना सम्भव नहीं है।

मौहल्ला सराय स्थित श्री बाबा रविदास छात्रावास के प्रबंधक चौधरी नोरंग के निवास पर पहुँचे पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप ने बालियान स्वर्गीय कमला देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू ने कहा कि जीवन मरण मनुष्य जीवन का एक चक्र है और यह स्वयं ईश्वर की इच्छा पर है लेकिन फिर ममता की देवी माँ को भूल पाना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि जन्म लेने के बाद सबसे पहले बच्चा अपनी माँ को ही पहचानता है और आजीवन माँ से जुड़ा रहता है। चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि माँ बच्चों के लिए ईश्वर सबसे अनमोल उपहार होता है।माँ की महानता पर कितनी ही किताबें लिख दी जाएं पर उसकी महानता और ममता का बखान नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा कि माँ की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। इस दौरान बसपा नेता रविंद्र चौधरी, सोनू,चौधरी नोरंग सिंह,प्रीतम सिंह,वीरेंद्र सिंह,बसपा नेता असलम मलिक,दिगम्बर सिंह,अमित कुमार, अनुज कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा