Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 175 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 175 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/धर्मेन्द्र "अनमोल

सहारनपुर-मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सहारनपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ अजय कुमार सिंह महापौर नगर निगम, मेम्बर इंचार्ज राकेश मुटरेजा,संयोजक हरबंस लाल जुनेजा, जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, के कर कमलों द्वारा किया गया।

डॉ अजय कुमार सिंह (महापौर नगर निगम) उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी, संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में दिल्ली से पधारे मेंबर इंचार्ज राकेश मुटरेजा ने सत्संग कि अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीवन को कुशल करने का जो तरीका है वह यही है कि सदगुरु माताजी हमें सिखा रहे हैं, कि गुरमत से गुरशिख जो सीखता रहता हैं, गुरशिख एक काँच के गिलास की तरह उसके अंदर जिस तरह का रंग देंगे उसी तरह रंग बदल देता है, इस तरह गुरसिख एक पानी के गिलास की तरह है अगर  गुणगान करना है तो केवल सतगुरु का ही करें जो हमें जीवन जीने कि  शिक्षा देता हैं  उन्होंने कहा कि तन, मन, धन, का अभिमान नहीं करना है

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताएं की भक्ति चार प्रकार की होती है उसमें सबसे उत्तम भक्ति प्रेमा भक्ति को ही मान्यता दी है उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, पढ़ाई, क्षेत्र की दीवारें अभी तक भरी हुई हैं अभी तक हम इन चीजों में ही बसे हैं जिला मीडिया सहायक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।इसके अतिरिक्त ब्रांच संयोजक हरबस लाल जुनेजा ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत,  डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चौधरी प्रीतम सिंह गुज्जर सहकारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉ रविकान्त निरंकारी, गुलशन कुमार गुलाटी, संजीव भंडारीआदि मौजूद रहें, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा