Ticker

6/recent/ticker-posts

परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख कैश और सोने के जेवरात ले उड़े डकैत

परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख कैश और सोने के जेवरात ले उड़े डकैत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर :-परिवार जनों को बंधक बनाकर 20 लाख कैश और सोने के जेवरात ले उड़े डकैत- कोतवाली मंडी के जेन कालेज रोड की सवेरे की घटना...

कोतवाली मंडी के जेवी जैन कॉलेज रोड पर सेवेरे 7:00 बजे फुरकान के मकान में घुसे कर हथियार बंद बदमाशो ने महिलाओ और बच्चों को बंधक बना लिया।और घर में रखा 20 लाख रुपए का कैश और सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गये। फुरकान ने जब लुटेरों का विरोध किया। तो उन्होंने तमंचे की बट मार कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । पीड़ित फुरकान ने अपने भाई का मकान लेने के लिए 25 लाख रुपए का होम लोन पिछले दिनों बैंक से लिया था । यही पैसा घर में रखा हुआ बताया जा रहा है ।घटना की जानकारी के बाद सपा विधायक शाहनवाज खान मौके पर पहुंचे और पीड़ित का ढाढस बढ़ाया और घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन देते हुये अधिकारियों से घटना के बारे में वार्ता भी की गई।सुबह सवेरे हुई हथियारबंद बदमाशों की इस दुस्साहस भरी घटना से लोगों में डर देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा