स्वामी विवेकानन्द जयंती पर आईआईएमटी में आयोजित किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
विचार रखते हुए निदेशक डॉ० अंजु वालिया ने बताया कि रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन के उपलक्ष में हर वर्ष 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वर्ष 2024 का विषय है उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को नरेन्द्रनाथ दत्त के रूप में हुआ था। वह वेदांत और योग के भारतीय दर्शन को पश्चिमी दुनिया में पेश करने वाले एक प्रमुख व्यक्ति थे और उन्हें अंतरधार्मिक जागरूकता बढ़ाने का भी श्रेय दिया जाता है। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पूरे देश में मनाई जाती है, जिसमें युवाओं को जीवन जीने के तरीके और आदर्शों का संदेश दिया जाता है, जो भविष्य में भारत को एक बेहतर देश बनाएगा। आईआईएमटी ने छात्रों को स्वामी विवेकानद के दर्शन, सिद्धांतों और विचारों के बारे में जागरूक करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता ने छात्रों को भारत के अच्छे नागरिक बनने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित कर छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन की प्रेरक कहानियों से अवगत कराया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संस्था चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में "राष्ट्रीय युवा दिवस" उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

0 टिप्पणियाँ