जनपद में स्वीप अभियान के तहत क्रिकेट की निर्वाचन प्रीमियर लीग का हुआ भव्य शुभारंभ
प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच नकुड टाइटन्स द्वारा बेहट एवेन्जर्स तथा देवबन्द थन्डरबर्ड के साथ खेला गया। नकुड टाइटंस दोनों मैचो में विजयी रहा। इसी प्रकार सदर लायन्स द्वारा डीईओ इलेवन व रामपुर योद्धा के साथ मैच खेला गया जिसमें सदर लायन्स दोनो मैचो में विजयी रहा। नकुड टाइटन्स व सदर लायन्स दोनो टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जिनका मैच 17 जनवरी, 2024 को खेला जायेगा। शेष टीम का सेमीफानल के लिए रन रेट के आधार पर चयन होगा। स्वीप को बढ़ावा देने के लिए मीडिया एवं डीईओ 11 के बीच फ्रेंडशिप मैच हुआ जिसमे डीईओ 11 ने मीडिया को करारी शिकस्त दी।निर्वाचन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता व मतदान को बढावा देना है। इसके बाद ये मैच इन्टर स्कूलो में भी कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 नियत समय पर प्रस्तावित है। उसी को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 6 महीने से फोटो युक्त निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के लिए और फोटो युक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचन नामावली को बहुत ही अच्छे ढंग से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2024 को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मतदाताओं के मध्य नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डिप्टी डीईओ और उनकी पूरी टीम द्वारा यह अभियान आयोजित किया गया है। सभी लोग सामूहिक रूप से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को प्रत्येक दृष्टि से मतदाताओं को जागरुक करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ और स्वीप के विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर टर्नआउट को बढ़ाने के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद की विभिन्न टीमें प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि इसके माध्यम से जागरूकता अभियान निश्चित रूप से फैलेगा। विश्व में सर्वाधिक रूप से लोकप्रिय क्रिकेट है और इसलिए हम लोगों ने आयोजन किया है। निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में और जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन अन्य आयोजन जैसे कुश्ती, कबड्डी, दौड़ आदि सभी खेलों का भी आयोजन समय समय पर कराया जाएगा जिससे अन्य खिलाड़ियों को भी इसमें प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। खेलों में युवा दर्शक एवं खिलाड़ी मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीप के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं सुरक्षात्मक रूप से संपन्न कराना पुलिस एवं प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि किसी व्यक्ति की कोई शिकायत एवं सुझाव है तो वह नजदीकी थाने में अवगत करा सकता है। मैच के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित महाजन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ० अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायिक बेहट/नोडल आफिसर स्वीप श्रीमती संगीता राघव उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ