Ticker

6/recent/ticker-posts

चिलकाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद 25000/- रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार

चिलकाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद 25000/- रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जनपद को अपराध मुक्त करने के लिए एसएसपी डॉ विपिन ताडा द्वारा लगातार लंगड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कुशल मार्गदर्शन में थाना चिलकाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा/ दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है। बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस द्वारा कस्बा चिलकाना में सुल्तानपुर रोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके थाने का वांछित अभियुक्त अपने एक अन्य साथी के साथ सहारनपुर से कालू माजरा वाले रास्ते की ओर आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम कालू माजरा मोड पर चैकिंग करने लगी । तभी 02 व्यक्ति 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) पर कालू माजरा की तरफ से आते दिखायी दिये । जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नही रूके तथा मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने लगे। जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपने करीब आते देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया । घायल बदमाश की पहचान मुमताज पुत्र इस्तयाक निवासी मौहल्ला मजहर हसन कस्बा व थाना चिलकाना, सहारनपुर के रूप में हुई है ।शातिर बदमाश पूर्व में कईं बार गम्भीर अपराधों मे जेल गया है। फरार बदमाश की तलाश हेतु काम्बिग की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद इकरा हसन के साथ दुर्व्यवहार पर सपा ने जताया रोष,