जिलाधिकारी को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर हुई सहारनपुर क्लब में कार्यवाही
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होने आबकारी विभाग को सहारनपुर क्लब की जांच के निर्देश दिए। जांच में सहारनपुर क्लब में बीयर की वैधता तिथि समाप्ति की बोतलें मिली तथा अधिकृत विक्रेता के अनुपस्थित होने पर सचिव सहारनपुर क्लब को नोटिस जारी किया गया।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने नोटिस निर्गत करते हुए सहारनपुर क्लब में हुई अनियमितताओं के संबंध में तीन दिन के अंदर जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी एवं जांच में दोषियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ