Ticker

6/recent/ticker-posts

गोशालाओं के निर्माण कार्य की यू0सी0 समय से भेजें

 गोशालाओं के निर्माण कार्य की यू0सी0 समय से भेजें

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अस्थाई गोआश्रय स्थल के संचालन एवं प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड की प्रगति तथा ई-खसरा पडताल की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने तथा उनके भारण-पोषण की प्रयाप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गो आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य की प्रगति की यू0सी0 समय से भेजें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी गो आश्रय स्थलों पर भूसे एवं हरे चारे की प्रयाप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चारागाह भूमि पर नेपियर घास लगाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रतिदिन 10 हजार कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करते हुए छूटे हुए पात्रों को चिन्हित कर मेगा अभियान चलाकर कार्ड बनाए जाए। उन्होने कहा कि 31 मार्च तक चलने वाले अभियान के बाद कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूर्ण ऊर्जा एवं निष्ठा के साथ कार्य करे। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी निकायों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि ई-खसरा पडताल का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, परियोजना निदेशक श्री प्रणय कृष्ण, उप निदेशक कृषि डॉक्टर राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा सहित उपजिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह, एमओआईसी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के थाना भवन विधायक अशरफ अली से की राजनीतिक चर्चा