Ticker

6/recent/ticker-posts

जनता की समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता-मानवेन्द्र सिंह

जनता की समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता-मानवेन्द्र सिंह

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नवागत उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाना,समय पर समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है और इसमें न लापरवाही की जाएगी न लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी।

उपजिलाधिकारी श्वेता पांडे के स्थानांतरण बाद रामपुर मनिहारान का उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को बनाया है जिन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाना और समय पर जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है और इसमें न वह लापरवाही करेंगे और न ही किसी की लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा के विषय में सहयोग करने वालों का सम्मान वह करते रहे हैं लेकिन कोई ग़लत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि फरियादी कार्यालय समय में अपनी समस्या सीधे बता सकते हैं।इस दौरान तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह,सुलेख कुमार, सचिन कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल के थाना भवन विधायक अशरफ अली से की राजनीतिक चर्चा