Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएसपी ने चाइनीज मांझा बेचने वालों से और इसके इस्तेमाल करने वालों से की अपील

एसएसपी ने चाइनीज मांझा बेचने वालों से और इसके इस्तेमाल करने वालों से की अपील

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - जनपद के नगर वाशियो को चाइनीस माँझे के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे मे बताने के लिए पुलिस लाइन से जागरूक बाइक रैली निकाली गई। एसएसपी विपिन ताडा ने झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया।

उत्तर प्रदेश में चाइनीज माझे से लगातार कहीं घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें कुछ लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। सहारनपुर में भी  चाइनीज माझे से हर साल कई लोग गंभीर घ्याल हों जाते हे जायदा तर सहारनपुर मे सबसे जायदा पतंग बाजी का शोक रखने वाले युवा व छोटे बच्चे चाइनीज माझे का इस्तमाल करते है। सहारनपुर में सबसे ज्यादा चाइनीज माझे की बिक्री भी होती है पर इस बार कई घटनाएं सामने होने के बाद सहारनपुर का जिला प्रशाशन एक्शन मूड मे आ गया जहाँ जनपद के कई बड़े पतंग मांझा बेचने वालों को माझे के साथ दुकान दारो को चाइनीज माँझे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम क्या किया है। आप को बता दे 14 फरवरी को बसंत पंचमी है और पतंगबाजी का शौक रखने वाले युवा, बच्चे जनपद के नगर वाशियो को चाइनीस माँझे के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे मे बताने के लिए जनपद मे जागरूक बाइक रैली निकाली गई सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा ने झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया। एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइनीस माँझे से जनहानि हो रही है  चाइनीस माँझे को बेचने वालों का खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है कई लोगों को चाइनीज माँझे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।चाइनीस माँझे के प्रतिबंध और उसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया शहर के समाजसेविक और पुलिस जवान शहर के साथ बाइक रैली निकाल रहे हैं और चीनी माँझे को लेकर को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। चाइनीस मजे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कमिश्नर एवं डीआईजी ने की हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा