Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण एवं वन्य जीवों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व-रोहित निगम

पर्यावरण एवं वन्य जीवों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व-रोहित निगम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-वनाधिकारी रोहित निगम ने कहा कि पर्यावरण एवं वन्य जीवों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है।हम सभी को जागरूक होकर इनका सरंक्षण करना चाहिए।

वेटलैंड दिवस के अवसर पर वानिकी विभाग रामपुर मनिहारान रेंज के ग्राम चकवाली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वेटलैंड दिवस समारोह आयोजित किया गया एवं बच्चो को पर्यावरण एवं वन्य जीवों, पक्षियों के महत्व और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं जागरूकता रैली भी निकाली गयी।वनाधिकारी रोहित निगम ने कहा पर्यावरण एवं वन्य जीवों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है।हम सभी को जागरूक होकर पर्यावरण एवं वन्य जीवों के सरंक्षण के लिए कार्य करना चाहिए।उन्होंने ग्राम चकवाली के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा दृढ़ इच्छाशक्ति से बदलाव लाया जा सकता है।भारत के नक़्शे का तालाब हो ग्राम का मुख्य द्वार ये हमें आगे बढ़ने और देश से प्रेम करने को प्रेरित करते हैं।ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी व नकुल चौधरी ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र को विकसित बनाने का सपना देखा है और हम उसे सभी के सहयोग से साकार करने में लगे हुए हैं।इस दौरान मुकेश प्रधानाचार्य, राजेंद्र सिंह वन दरोगा, विपिन सिंघवाल, पूजा, आशा शर्मा ,नेहा कंसल,चंद्रवीर, याकूब,  दीपक कश्यप वन रक्षक आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया