Ticker

6/recent/ticker-posts

हजारों रुपए की नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार

हजारों रुपए की नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-बेख़ौफ़ चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व किराना स्टोर को बनाया निशाना है।दो दुकानों का शटर उखाड़ कर हजारों रुपए की नगदी चोरी कर शातिर चोर फरार हो गए।पुलिस छानबीन कर रही है।

देवबंद रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व के.एस किराना स्टोर को गुरुवार रात को चोरों ने निशाना बनाया है।बेख़ौफ़ चोर दोनों दुकानों के शटर उखाड़ कर करीब 11 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए।पीड़ित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्वामी भीम सिंह व के एस किराना स्टोर के मालिक धर्म सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे।शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता ने उन्हें फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की सूचना दी।वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए।दोनों दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरो ने गल्ले में रखी नगदी चोरी की है।जबकि मोबाईल,लैपटॉप आदि को चोरों ने छुआ तक नही।पीड़ित दोनों दुकानदारों के अनुसार उनका करीब 11 हज़ार का नुकसान हुआ है। चोरी कि इस वारदात से आसपास के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।घटना स्थल के पास नवीन सब्जी मंडी स्थल होने की वजह से यह रोड़ रात भर चलता है।ऐसे में चोरी की घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।इस घटना ने पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया