Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों को अच्छी देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं- मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी

 बच्चों को अच्छी देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं- मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-शेखुल हदीस हज़रत मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी ने कहा कि बच्चों को अच्छी देने से बढ़कर उनके लिए कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता।क्योंकि तालीम उनके मुस्तक़बिल को बनाती है।

ईदगाह रोड स्थित मदरसा असदिया में मुसाबका चहल हदीस का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न मदरसों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।उलेमा ए दीन की टीम ने बच्चों को योग्यता के आधार पर नम्बर दिए।मोहम्मद हारिस प्रथम,मोहम्मद अनस द्वितीय व मोहम्मद अर्श तीसरे नंबर पर रहे।मुसाबका में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मैडल व नक़द पुरुस्कार दिया गया। शेखुल हदीस हज़रत मौलाना हबीबुल्लाह क़ासमी ने कहा कि माँ बाप को अपने बच्चों को सबसे क़ीमती तोहफ़े के तौर अच्छी से अच्छी तालीम दिलानी चाहिए।क्योंकि तालीम बच्चे की ज़िंदगी संवारती है।मौलाना शहज़ाद,मौलाना असलम काशफ़ी ने कहा कि ने इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों में आगे बढ़ने का हौसला पैदा होता है।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। हज़रत मौलाना आसिफ़ नदवी व मदरसा प्रबंधक नासिक नजमी ने कहा कि हम समय समय पर ऐसे प्रोग्राम कराएँगे ताकि बच्चों को शैक्षिक व सामाजिक विकास हो।कार्यक्रम का संचालन मौलाना आसिफ़ नदवी व नसीम आज़ाद ने किया।इस दौरान हाजी इमरान, मलिक परवाना, हाजी वसीम सैफ़ी, नसीर अहमद,शहज़ाद सलमानी,हाफ़िज़ शादाब,हाफ़िज़ मुज़म्मिल, आरिफ़ तन्हा,हाजी अनीस राय,हाफ़िज़ उवैस मंसूरी,सादिक़ मंसूरी आदि काफी लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में वर्क फॉर कम्पैशन द्वारा जनता रसोई का आयोजन, इंसानियत की सेवा का संकल्प दोहराया