यूपीएसई परीक्षा में 807वीं रैंक हासिल करने पर मनोज सैनी को बधाई देने वालों का लगा तांता
सहारनपुर में गांव साहबामाजरा में मनोज सैनी के परिजनों को बधाई देते जनप्रतिनिधि
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार "अनमोल
सहारनपुर-यूपीएसई की परीक्षा में 807वीं रैंक हासिल करने वाले मनोज सैनी की सफलता पर उनके परिजनों को बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है और मनोज सैनी की इस उपलब्धि पर परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं।
कस्बा नकुड़ के गांव साहबामाजरा निवासी एवं संत निरंकारी मंडल के ब्रांच संयोजक धीरसिंह सैनी के पुत्र मनोज सैनी ने यूपीएसई की प्रतिष्ठित परीक्षा में 807वीं रैंक हासिल कर जनपद व गांव का नाम रोशन किया है। मनोज की इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। संत निरंकारी मंडल की सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद को मनोज सैनी की उपलब्धि बताते हुए उनके पिता धीर सिंह सैनी ने कहा कि माता सुदीक्षा महाराज की अनुकम्पा के बल पर ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। आज गांव साहबामाजरा स्थित मनोज सैनी के आवास पर विधायक मुकेश चौधरी, नकुड़ ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी, शिक्षक नेता पवन सिंह राठौर, नपा चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता, पूर्व नपा चेयरमैन शाहनवाज खान, सुलेमान खान, इनाम बंजारा, जुनैद असगर, इरफान मलिक, मेहरबान मलिक, विपिन पाल, देवकुमार त्यागी, राजीव त्यागी, डा. नितिन सैनी, डा. धनीराम सैनी, डा. सुखवीर सैनी, डा. मुकेश सैनी, नीरज सैनी, मयंक चौधरी, राजपाल चौधरी, संजीव चौधरी, संजीव चौधरी, अमित वर्मा, नरेश सैनी, चरणसिंह सैनी, रवि सैनी, रविंद्र सैनी, चौ. राजवीर प्रधान, नीरज चौधरी, संदीप सैनी, प्रवीण सैनी, वतन सैनी, जनक सैनी, रामकुमार, डा. शुभम सैनी, नीटू सैनी, अजब सिंह सैनी, तिर्षुपाल आर्य, प्रेमचंद सैनी, मैनपाल सैनी, सतपाल सैनी, अभय सैनी, कुलभूषण चौधरी ज़ोनल इंचार्ज सहारनपुर, हरभजन सिंह जोनल इंचार्ज मंसूरी जोन, हरबंस लाल जुनेजा सहारनपुर ब्रांच संयोजक, रजनीश कुमार क्षेत्रीय संचालक, धर्मेन्द्र कुमार मीडिया प्रभारी जोन सहारनपुर, महासिंह, मामचंद प्रदीप, ओमप्रकाश, पंकज निरंकारी, छोटेलाल निरंकारी, पवन निरंकारी, रामनाथ निरंकारी मीडिया सहायक ब्रांच नकुड़, सुनील, मुखी महेंद्र सिंह, मुखी अनूप सिंह, निशा, सोनी, ओमवती, ममता, स्नेहलता आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ