ईद उल फितर रमज़ान की इबादतों का ईनाम-मौलाना मुक़र्रम हुसैन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मदरसा दारुल उलूम शब्बीरिया के प्रबंधक हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन ने ईद उल फितर के बारे में बात करते हुए कहा कि ईद उल फितर का दिन बहुत अहम बहुत ख़ास दिन है।क्योंकि ये रमज़ान उल मुबारक के रोज़े, नमाज़,तरावीह,नफ्ली इबादत,ज़िक्रो अज़कार और दीगर तमाम इबादतों के बदले ख़ुदा वन्द की तरफ़ से ईनाम दिए जाने का दिन है।इस दिन अल्लाह अपने बंदों की खताओं गुनाहों को मुआफ़ करता है और उसकी छोटी से छोटी नेकी पर भी बड़े बड़े सवाब अता करता है।इसलिए इस को लापरवाही या मौज मस्ती में न गुजारें बल्कि अल्लाह का शुक्र अदा करें कि उसने रमज़ान का मुबारक और रहमतों वाला महीना अता किया और ईनाम में ईद उल फितर का दिन अता किया।मौलाना मुकर्रम हुसैन ने कहा कि ईद की नमाज़ के लिए ईदगाह में जाना बेहतर है।उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और सड़क पर नमाज़ अदा नहीं करनी चाहिए क्योंकि हमारा मज़हब ये इजाज़त नहीं देता कि हमारे अमल से किसी को तकलीफ पहुँचे।

0 टिप्पणियाँ