नए संवत पर आलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन आज
गुरुद्वारा साहिब संत भगमल जी के दीवान हाल में शाम 7 से रात्रि 10 तक होंगे कार्यक्रम
भाई जगजीत सिंह बबीहा (दिल्ली वाले) संगत को गुरबाणी कीर्तन से करेंगे निहाल
रिपोर्ट-अमित मोनू यादव
सहारनपुर-नए संवत के उपलक्ष में गत वर्षो की भातिं इस वर्ष भीं देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब संत भागमल जी में एक महान आलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन बड़ी श्रद्धा,आस्था और सत्कार के साथ होने जा रहा है।
कीर्तन दरबार में स्थानीय रागी जत्थों के साथ दिल्ली से विशेष रूप से पहुंच रहे भाई जगजीत सिंह बबीहा संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे।कीर्तन दरबार को आयोजित करने के लिए सेवादार बीते एक माह से व्यवस्थाओ को समय से पूर्व पूर्ण करने में लगे हुए है और नए संवत के कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिये सभी व्यव्स्थाओ को अंतिम रूप देने के साथ सम्पूर्ण व्यवस्था को भी पूर्ण कर लिया गया है।गुरुद्वारा साहिब संत भगमाल जी के मुख्य सेवादार भाई साहब भाई परविंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब संत भागमल जी के दीवान हाल में बीते कई वर्षो से नए संवत का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता आ रहा और इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 9 अप्रैल दिन मंगलवार को एक विशेष धार्मिक दीवान गुरुद्वारा साहिब के प्रंग्राण आयोजित किया जा रहा है।भाई साहब भाई परविंदर सिंह ने समूह संगत से कार्यक्रम में पहुंच कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करने के साथ साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के विनती की है।विशेष धार्मिक दीवान में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य सेवादार भाई साहब भाई परविंदर सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे।उन्होंने ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह श्री अखंड पाठ की समाप्ति के पश्चाचात शबद कीर्तन और शाम 7 से 10 रात्रि दस तक विशेष धार्मिक दीवान का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट बरताया जायेगा।

0 टिप्पणियाँ