ईद की रौनक़ से गुलजार हुऐ बाजार,जमकर हो रही खरीदारी
दुकानों पर उमड़े खरीदार,देर रात खुल रहे बाजार
मरकाजी चांद कमेटी, लखनऊ (कल) मंगलवार को देखेगी ईद का चांद
रिपोर्ट-अमित मोनू यादव
सहारनपूर-पवित्र माह रमजान में अब एक या दो दिन ही शेष रह गये हैं। ऐसे रोजेदार पवित्र रमजान माह में इबादत के साथ आने वाले ईद के पर्व की त्यौरियो में भी जुटे हुए है।
ईद की नमाज की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार व एसएसपी विपिन ताडा ने शाही काज़ी इमाम नदीम अख्तर ,शाहिद जुबेरी के साथ ईदगाह का निरीक्षण कर नगर निगम की टीम को ईदगाह के आसपास साफ सफाई का निर्देश दिया
ईद की तैयारियों को लेकर महानगर में सभी मुख्य बाजार सजाये जा चुके हैं जो देर रात तक अपनी चकाचौंध से खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं। लोगो ने ईद की तैयारियाँ शुरू कर दी है जिसके चलते शहीद गंज,नेहरु मार्किट,चौकी सराय,राय वाला,नया बाजार आदि सभी छोटे बड़े सभी बाजार, शापिंग माल व सड़क किनारे लगे स्टाल व दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है! फुटपाथ से लेकर प्रमुख बाजारो मे खाने पीने से लेकर विभिन्न सामानों की दुकाने सज रही है! जूते चप्पल रंग बिरंगे कपडे रेडीमेड गारमेटस ,ओढ़नी नकाब,इत्र सहित किराने व मिठाईयों की दुकाने पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है जो देर रातो तक बाजारों को गुलजार कर रही है ईद की खरीदारी करने आये शाहरुख,मुन्नवर,जहांगीर,सगीर शमीम आदि ने बताया कि ईद की तैयारियों मे कोई कमी ना रह जाये इसके लिये उन्होंने खरीदारी पहले से ही शुरू कर रखी है वही बात करे ईद के मुख्य व्यंजन सेवईयो की है जिसके बिना ईद की मिठास पूरी नहीं होती है। सेवईया लगभग सभी बेकरी और मिठाईयों की दुकाने पर ग्रहको को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है! मेंहदी सराय व्यापार मंडल के तनवीर खान का कहना है कि पिछली ईद के अपेक्षा इस वर्ष कपड़ा की कीमत मे इजाफा होने के बावजूद लोगो में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। व्यापारी नेता तनवीर खान आगे बताते है कि तपिश भरी गर्मी में भी रोजा रख महिलांए सामान की खरीदारी करने बाजार पहुंच रही है। वही दुकानदारों का कहना है कि भले ही महंगाई बढ़ी है, लेकिन लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं,और आने वाले दिनो बाजारो में और खरीदारी बढने की उम्मीद है! मरकजी चांद कमेटी लखनऊ,(कल) मंगलवार को करेगी ईद उल फित्र के चांद का दीदार मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी नईम उर रहमान सिद्दीक़ी ने बताया कि 11 अप्रैल जुम्मेरात ,30 रमजान उल मुबारक की शाम 6 बजे ईद उल फित्र का चांद ईदगाह ऐशबाग में देखा जायेगा। उन्होंने ने बताया कि चांद तस्दीक होने के बाद ईद का एलान किया जाएगा। बता दे की अगर चांद का दीदार मंगलवार को हो जाता है तो देश भर में ईद उल फित्र का पर्व हर्षौल्लास के बुधवार को मनाया जायेगा!


0 टिप्पणियाँ