सभासदों ने कर्मचारियों को ईद से पूर्व वेतन दिलाए जाने को अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सभासद नदीम अहमद,संदीप सैनी, नफ़ीस सैफ़ी,सचिन रोहिला,सभासद प्र0 अमन वाल्मीकि ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सरिता वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि सभी विभागों में कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर किया जा रहा है ताकि कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण सही तरह से करता रहे परन्तु नगर पंचायत रामपुर मनिहारान में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिससे कर्मचारियों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो रही हैं।सभासदों ने बताया कि त्यौहारी सीज़न में भी समय पर वेतन न दिए जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है।सभासदों ने मांग करते हुए सभी कर्मचारियों का ईद उल फितर से पूर्व वेतन दिलाया जाए।अधिशासी अधिकारी सरिता वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस विषय में बात करेंगी और त्यौहार से पूर्व वेतन दिलाया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ