जो निस्वार्थ भगवान की सेवा करते हैं उनके संकट स्वयं ही समाप्त हो जाते हैं-डॉ संजय भैया
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
जैन समाज के 6 दिवसीय वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के पांचवे दिन प्रातः जैन बाग में श्री जी अभिषेक पूजन कर शांतिधारा की गई। इसके बाद नवग्रह विधान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रवचन देते हुए संजय भईया ने कहा है कि जो प्रभु के चरणों में रहते हैं भगवान की निस्वार्थ भाव से भक्ति करते हैं उनके संकट अपने आप ही समाप्त हो जाते है। उनके घर परिवार में हर समय सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, ललित जैन,विपुल जैन,पंकज जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, अतुल जैन, पुष्पेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन, नीरज जैन, सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ