कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी इमरान मसूद के समर्थन में श्रीमती प्रियंका गांधी ने किया रोड शो
इस ऐतिहासिक रोड शो के दौरान कंम्बोह के पुल के पास उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रामनवमी महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम ने सत्य के मार्ग का अनुसरण करते हुए तप से मां दुर्गा की शक्ति को प्राप्त किया I उन्होंने रामायण की चौपाई "रावण रथी विरथ रघुबीरा.." का उच्चारण करते हुए कहा कि युद्ध में रथ, सत्ता, महल, सोने की लंका रावण के पास थी, लेकिन उसकी लड़ाई असत्य पर आधारित थी, इसलिए रावण को हार का सामना करना पड़ा, जबकि भगवान राम एक वनवासी की तरह बिना रथ और सत्ता के युद्ध लडे और इसलिए विजयी हुए क्योंकि भगवान राम ने युद्ध सत्य के लिए लड़ा ।प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे पैगंबर और नबी ने भी हमें हमेशा सत्य के मार्ग का अनुसरण करने की जो सीख दी है, वही हमारे लिए आज भी धर्म है । प्रियंका गांधी ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि मोदी जी की भाजपा सरकार औद्योगिक घरानों का 16 लाख करोड़ का कर्ज और ब्याज तो माफ कर सकती है, लेकिन किसानों को एमएसपी, ऋण माफी की गारंटी तो दूर उनके गन्ने का भुगतान भी सही समय पर नहीं करती । भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली मोदी सरकार पर उन्होंने भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए पूछा कि इलैक्टोरल बॉन्ड जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अवैधानिक घोषित किया, क्या मनी लॉन्ड्रिंग का एक जरिया नहीं है ? उन्होंने युवाओं के लिए 30 लाख रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा व सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण, किसानों को एमएसपी आदि सहित कांग्रेस के 5 न्याय और 25 गारंटीयों का भी जिक्र किया । इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने सभी से लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए समर्थन मांगा, जिस पर जनसमुदाय ने दोनों हाथ उठाकर अपने पूर्ण समर्थन का ऐलान किया । रोड शो में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश प्रवक्ता अनिल यादव, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला अध्यक्ष संदीप राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, लोकसभा कोऑर्डिनेटर कृष्णकांत शर्मा, लोकसभा कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव शर्मा, ओमकार जी, सपा विधायक शाहनवाज खान, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व मंत्री शायान मसूद, वरिष्ठ नेता जावेद साबरी, काजी शौकत हुसैन, सपा जिला अध्यक्ष चौधरी वाहिद हसन, सपा नेता टिंकू अरोड़ा, अब्दुल गफूर, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत निक्कू, कांग्रेस नेत्री श्रीमती सुखविंदर कौर, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, रवि कुमार, धर्मवीर जैन, अमरदीप जैन, सेवा दल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, सोनू पठान, आरिश सिद्दकी, अमित शर्मा, वीर सेन उपाध्याय आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ