Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव पर निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा

वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव पर निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जैन समाज के छ दिवसीय वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के चौथे दिन भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई। 

यात्रा जैन बाग से प्रारम्भ होकर दिल्ली रोड, पीठ बाजार, मेन बाजार, महाजनान, बाजार कला आदि विभिन्न मोहल्लों से होती जैन इंटर कॉलेज पहुचकर वहा बनी पांडुक शीला पर 108 कलशो से भगवान का अभिषेक किया गया। यात्रा में इंद्र बने छोटे छोटे बच्चे लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रातः श्री विद्यासागर जी गुरू विधान का आयोजन किया गया। शाम के समय एक शाम विद्या गुरू के नाम का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे आस्तिक जैन के मधुर भजनों ने लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया।इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन, उपाध्यक्ष निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन,विपुल जैन, शशांक जैन, भूपेंद्र जैन, आर्जव जैन, आयुष जैन, संचित जैन, पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरूष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना