Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी मुख्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटा जोड़ के गणित के आँकड़ों में जुटे

सभी मुख्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटा जोड़ के गणित के आँकड़ों में जुटे

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद सभी मुख्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटा जोड़ के गणित के आँकड़ों में जुटे हुए हैं।समर्थकों से आँकड़े लिए जा रहे हैं तो कुछ तो अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नज़र आ रहे हैं।इस चुनाव में कई उभरतेहुए नेता भी सामने आए हैं।जो आगामी चेयरमैन चुनाव में ताल ठोंक सकते हैं।

ज़िले भर के साथ रामपुर मनिहारान में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए हैं।राज्यमंत्री जसवंत सैनी, प्रदीप चौधरी,नक्षत्र पँवार,प्रवीण सैनी प्रमोद कौशिक आदि पूरी टीम के साथ कड़ी मेहनत करते नज़र आए।यहाँ भाजपा की टीम तो मज़बूत है ही।गठबंधन के युवा नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने चुनाव से पहले जहाँ रात दिन एक कर दिया था वहीं मतदान के दिन भी उन्होंने कोई कसर नहीं रखी।गली मौहल्लों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और यहाँ मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उनका काफी योगदान रहा है।कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष अज़ीम मलिक भी अपनी टीम के साथ हार्ड वर्क करते रहे।बसपा के असलम मलिक भी लगातार फ़ील्ड में भागदौड़ करते और मतदाताओं को जागरूक करते नज़र आए।इस चुनाव में भविष्य की राजनीति के कई रोशन सितारे भी सामने आए हैं।क़ाज़ी अब्दुल बासित, अज़ीम मलिक और असलम मलिक मुस्लिम समुदाय में अपनी गहरी पैठ बैठाने में सफल रहे हैं।आगामी चेयरमैन पद के चुनाव में इनमें से कई दावेदार सामने आ सकते हैं जो कई पुराने दावेदारों के लिए चिंता का कारण भी बन सकते हैं।देर रात तक चल रही समर्थकों की बैठकों में अपने अपने प्रत्याशी की जीत के समीकरण पेश किए जा रहे हैं।गली मौहल्लों, चाय,पान की दुकानों आदि पर जीत हार के गुणा भाग पर चर्चा चल रही है।जीत का ताज किसके सर बंधेगा ये तो चार जून को ही पता चलेगा फ़िलहाल चर्चाओं का दौर पूरी शिद्दत से चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत