जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर आईएएस उत्सव आनंद लबसना के लिए रवाना
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्सव आनंद एक अच्छे नागरिक होने के साथ साथ अच्छे व्यक्तित्व के धनी भी हैं। उनके अंदर जो क्षमताएं हैं मुझे आशा है उनके माध्यम से वो एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने मेरे अधीन जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उस दौरान उनके व्यक्तित्व में मानवीय मूल्यों का समावेश करने का प्रयास किया है जिससे वह एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भविष्य में जाने जाएं। डीएम ने उनके सीखने की ललक की सराहना करते हुए उनको भविष्य में लगातार प्रगति करने के साथ उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है। जनपद के समस्त अधिकारियों से उनको एक परिवार के सदस्य की तरह सहयोग मिला। यहां के लोगों का स्नेह वह कभी नहीं भूल पायेंगे। अंत में जनपद के सभी अधिकारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ