श्यामलाल पाल संभालेंगे यूपी में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान
सहारनपुर-समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रयागराज के श्यामलाल पाल को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है।श्यामलाल पाल शिक्षाविद् हैं और एक इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं। वह नरेश उत्तम पटेल की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर थे।
श्याम लाल पाल 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े चुके थे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।वह सपा में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं। श्याम लाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज समेत यूपी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। नए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पाल समुदाय के लोग इंडिया गठबंधन में जुड़कर समाजवादी पार्टी की पीडीए मुहिम को और आगे बढ़ाएंगे । उधर सहरानपुर में उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ,महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने नवीन प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से पार्टी और अधिक मजबूती मिलेंगी। चौधरी अब्दुल वाहिद ने आगे कहा कि जिले के सपा कार्यकर्ताओं में उनकी नियुक्ति को लेकर खासा उत्साह है ।उन्होंने आगे कि निवर्तनमान अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरह श्याम लाल पाल की नियुक्ति भी पार्टी को नई ऊर्जा देने का काम करेगी। नवाब अंसारी सपा महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने श्यामलाल पाल की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से पार्टी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और लोकसभा चुनावो मे इंडिया एलायंस को बड़ी जीत मिलने का काम होगा ।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी यूपी में बड़ी जीत हासिल करने जा रही है।
0 टिप्पणियाँ