खाटू श्याम को निशान चढ़ाने से सभी मन्नत पूरी होती हैं-स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव उपलक्ष में आज भव्य मंगल कलश श्याम निशान यात्रा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक हारे का सहारा बनता है खाटू श्याम, खाटू श्याम को निशान चढ़ाने से सभी मन्नत पूरी होती हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर के वार्षिक उत्सव उपलक्ष में भव्य मंगल कलश श्याम निशान यात्रा निकाली गई जिसमें खाटू श्याम बाबा की पालकी रथ पर सवार होकर जनमानस के लिए कुतूहल का विषय बनी हुई थी सभी ने जगह-जगह पर रोक कर बाबा का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।
बैंड बाजों के साथ भव्य मंगल कलश निशान यात्रा में सबसे पहले गणपति गजरथ पर सवार थे साथ में धर्म ध्वजा लेकर धर्म सेवक चल रहे थे उसके बाद 251 महिला पुरुषों ने खाटू श्याम के निशान अपने हाथों में लेकर बाबा को अर्पण करने के लिए लहराते हुए चल रहे थे 108 महिलाओं ने मंगल कलश सर पर धारण किया हुआ था और देव रथ श्री खाटू श्याम बाबा अरुण होकर चल रहे थे। मंगल कलश श्याम निशान यात्रा महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मी धाम न्यू माधव नगर बात्रा नर्सिंग होम केशव नगर भारत माता चौक गोपाल नगर होते हुए राधा विहार स्थित चमत्कारी श्री खाटू श्याम मंदिर में जाकर संपन्न हुई जगह-जगह पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर एवं इत्र वर्षा कर खाटू श्याम जी का भविष्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वामी कलेंद्रानंद जी महाराज ने कहा श्री खाटू श्याम ऐसा चरित्र जिसमें सभी देवों का ब्रह्म तेज समाहित है क्योंकि घोर करने के पश्चात सत रज तम रूपी सर्वशक्तिमान तीन बाद प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने धर्म की विधि पर अपना शीश सहर्ष बलिदान कर दिया और सभी देवताओं के प्रिय हो गए अर्थात निस्वार्थ भाव से जनसेवा में किया गया कार्य ही उत्तम कर्म एवं सर्वोत्तम धर्म है प्रत्येक जीव को इसी आधार पर अपने जीवन को सार्वजनिक कल्याण के लिए समर्पित करना चाहिए इस अवसर पर मेहरचंद जैन रमेश शर्मा ज्ञानेंद्र पुंडीर अमित वर्मा अश्वनी कंबोज सागर गुप्ता रविंद्र चौधरी वर्षा किरण बबली सुचेता सर्वेश रेखा बबीता करुणा अमित वर्मा आदि रहे
0 टिप्पणियाँ