Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय तृतीया का पर्व बडी धूमधाम से मनाया

अक्षय तृतीया का पर्व बडी धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-जैन समाज के तत्वधान में अक्षय तृतीया का पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। प्रातः मंदिर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान का अभिषेक और शांतिधारा कर पूजा की गई।

दोपहर के समय जैन त्यागी भवन में गन्ने के रस का वितरण किया गया। जैन मान्यता के अनुसार जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान को एक वर्ष 39 दिन बाद प्रथम आहार गन्ने के रस का हस्तिनापुर में राजा श्रेयांस के यहां हुआ था। इस लिए आज के दिन गन्ने के रस का वितरण किया जाता है। महिलाओं के द्वारा छोटे जैन मंदिर जी में श्री भक्तांबर स्त्रोत के पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, उपप्रधान निपुण जैन, मंत्री अभिषेक जैन, शशांक जैन, ललित जैन, अरविन्द जैन, आर्जव जैन, प्रशांत जैन, अनमोल जैन, आकाश जैन, अन्नु जैन, आर्जव जैन, संजय जैन, अंशुल जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, नीरज जैन सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण