अमर शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया क्रांति दिवस
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा 1857 क्रांति के जनक धन सिंह कोतवाल ने 10 मई अट्ठारह सौ सत्तावन को क्रांति का बिगुल बजाया था जिसके बाद यह क्रांति सहारनपुर मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में आग की तरह फैल गई थी जिसके बाद धन सिंह कोतवाल को गिरफ्तार किया गया और आसपास के गांव में अंग्रेजों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। लेकिन इससे पहले धन सिंह कोतवाल ने मेरठ स्थित जेल पर हमला करके वहां से कई कैदियों को छुड़ा लिया था ऐसे योद्धा से हमें सीख लेनी चाहिए और उनके नक्शे कदम पर चल कर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव नीरज चौधरी ,जिला अध्यक्ष नीरज गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष जॉनी मुखिया, नीरज बटर, नीटू डकरावर,बिट्टू चौधरी, तकी चौधरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ