नगरायुक्त ने दिए कंपनी बाग गेट से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
नगरायुक्त आज दोपहर नगर निगम व जल निगम अधिकारियों के साथ ढमोला पुल पहुंचे और निर्माणाधीन इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन (आईपीएस) का निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट के सम्बंध में पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को बरसात से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक जल बी के सिंह, स्मार्ट सिटी के अधिशासी अधिकारी अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता जल निगम रुचिर यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। बाद में नगरायुक्त ने कंपनी बाग पहुंचर उद्यान अधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कपनी बाग की क्षतिग्रस्त बाउन्ड्री वॉल बनवाने के निर्देश निगम के मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को दिए। उन्होंने अपर नगरायुक्त मृत्यंजय को कंपनी बाग परिसर स्थित करीब एक दर्जन पुराने विरासत वृक्षों के चारों ओर फैंसी विक्टोरियन लाइटें तथा उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को कंपनी बाग गेट से अतिक्रमण हटवाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कंपनी बाग परिसर में बनवाये गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया। प्रभारी उपनिदेशक उद्यान पूजा ने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्मित सभी शौचालयों का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक केवल पिंक शौचालय ही संचालित हुआ है। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त एस के तिवारी को अविलंब शौचालयों को संचालित कराने के आदेश दिए।उद्यान अधिकारियों ने बताया कि घोसियों के मौहल्ले से नवाबगंज गेट की ओर नाले में जो गोबर आदि बहाया जाता है उससे न केवल नाले चौक हो जाते है बल्कि उससे तेज दुर्गंध भी पैदा होती है। नगरायुक्त ने इस समस्या के समाधान के लिए अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को निर्देश दिए।

0 टिप्पणियाँ