Ticker

6/recent/ticker-posts

बंद मकान को बनाया निशाना,चोर लाखों रुपये के कीमती आभूषण व नगदी लेकर उड़े

बंद मकान को बनाया निशाना,चोर लाखों रुपये के कीमती आभूषण व नगदी लेकर उड़े

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रिश्तेदारी में गए एक परिवार के बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपये के कीमती आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है।

मौहल्ला पीपलतला में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात व नगदी चुरा कर ले गए। पीड़ित नवाब उर्फ मुन्ना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मकान का ताला लगाकर अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। परिवार वापिस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोर सोने, चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए।पीड़िता के अनुसार उसका करीब लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि करीब 40 दिन पूर्व मौहल्ला महाजनान में कपड़ा व्यापारी नीरज गुप्ता के यहां हुई चोरी की वारदात का अभी तक भी पुलिस खुलासा नही कर पाई है। मौहल्ला पीपलतला में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को एक बार फिर चुनोती दी है।देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस घटना का खुलासा कब तक कर पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली का आयोजन